एक काम वाली बाई से लेकर स्टार कॉमेडियन का सफर – एक प्रेरणादायक किरदार

By Mad4India | 12 sec read

Stand-up Comedy By Deepika Mhatre. Video Source – GodrejHIT

दीपिका म्हात्रे जो 4:00 बजे सुबह उठकर कई नौकरियां करती है जिसमें वह नकली आभूषणों को ट्रेन में बेचती है और वह भी सूरज निकलने से पहले। दीपिका ने घरेलू मदद से लेकर एक स्टार कॉमेडियन तक का सफर भी तय कर लिया है जिनकी कहानी सुनकर आप भी अपने साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित हो जाएंगे।

आज दीपिका म्हात्रे के नियोक्ताओं में से संगीता व्यास की तरह भी कुछ ऐसे लोग हैं जो टैलेंटेड लोगों की प्रतिभा यानी उनके टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए बेचैन रहते हैं। संगीता ने यह भी देखा कि जितने भी त्योहार या समारोह होते हैं उस दौरान हर किसी के घर में उत्सव का समय रहता है, लेकिन दीपिका के पास ऐसा कोई समय नहीं था। यही कारण था कि दीपिका म्हात्रे ने “बाई लॉग” नाम की एक मजेदार सभा आयोजित की। इस सभा का आयोजन करने का उनका सबसे बड़ा उद्देश्य यह था कि कई घरेलू सहायक अपने टैलेंट को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सके, इसी कारण उन्होंने हर घरेलू सहायकों को इस सभा में आने के लिए आमंत्रित भी किया।

Deepika Mhatre – Once A Maid, Now A Standup Comedian. Image Source – Facebook

“बाई लोग” के इस मजेदार सभा में दीपिका को एक नई राह मिली जिसमें उन्होंने अपने कुछ छोटे चुटकुले को साझा किया। उन्होंने एक छोटा सा अभिनय किया था, जो दर्शकों के बीच एक आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसमें हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर राहेल लोपेज भी थे जो उन दर्शकों के बीच बैठे थे। दीपिका की कॉमेडी में कुछ कच्ची प्रतिभा साफ दिख रही थी जो राहेल लोपेज ने देखा और पहचान गए कि इन्हें गाइडेंस की जरूरत है। इसके तुरंत बाद ही राहेल लोपेज ने स्टैंड अप दुनिया के कई गिने-चुने नामों में से अदिति मित्तल को बुलाया और उनसे बात की। इसके बाद ही उन्होंने दीपिका के बारे में उन्हें बताया और उनसे मिलने के लिए राजी भी कर लिया।

Deepika Mhatre With Comedian Aditi Mittal
Deepika Mhatre With Comedian Aditi Mittal. Image Source – Facebook

अदिति दीपिका से संगीता के घर पर ही मिली और अदिति ने यह महसूस किया कि अभी तक उनके पास एक अप्रशिक्षित प्रतिभा है जिसे निकालने की बहुत जरूरत है। उन्होंने दीपिका को इस बात के लिए काफी प्रोत्साहित किया कि वह व्यवसायिक रूप से कॉमेडी करें और इसे एक नया मोड़ दे। इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका के लिए यह भी किया कि उन्हें अपने कई शो में ले जाकर अच्छी तरह से उल्लेख किया। उनकी एक काफी प्रसिद्ध यूट्यूब श्रृंखला “बैड गर्ल्स” के नाम से दिखाई जा रही थी जिसमें भी उन्होंने दीपिका म्हात्रे को एक एपिसोड में लाया और सभी को उनसे अवगत कराया। 

इसके बाद ही दीपिका ने अपने जीवन में एक नया मोड़ लिया और एक नए काम की शुरुआत की। दीपिका को मंच पर प्रदर्शन करने के लिए लगातार प्रस्ताव मिलने लगे। सिर्फ मंच पर ही नहीं बल्कि कई ऐसे चैनल और रियलिटी शो थे जिससे उन्होंने संपर्क किया। इंडियाज गॉट टैलेंट में भी उन्होंने काम किया। अब कॉमेडी दीपिका का हथियार बन चुका था जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित करने लगा है।

Family Of Deepika Mhatre
Family Of Deepika Mhatre. Image Source – Instagram

हालांकि देखा जाए तो दीपिका म्हात्रे अपनी हास्य प्रतिभा के कारण आज काफी सुर्खियां बटोर रही है लेकिन उससे बिलों का भुगतान करना उनके लिए संभव नहीं है। अपने नकली आभूषणों की बिक्री जिस तरह से पहले करती थी, आज भी वे अपने इस काम को जारी रखती है और घरेलू मदद भी करती है। आज भी वह सुबह 4:00 बजे ही उठती है और पहले के तरह काम करती है। 

देखा जाए तो इस तरह की लाखों प्रतिभाएं आज भी हमारे आसपास मौजूद है लेकिन वे स्थानीय गलियों और छोटे-छोटे नुक्कड़ों में एक आम इंसान की जिंदगी जी रहे हैं, अब तो बस उन्हें दीपिका की तरह ही एक नई राह ढूंढने की और उस पर चलकर अपना नाम बनाने की जरूरत है।

कॉमेडियन दीपिका म्हात्रे के बारे में और जानने के लिए चेक करे – Facebook, Instagram, Twitter

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.