केरल के इस गांव को देखकर स्विजरलैंड, यूरोप भूल जाएंगे – Vagbhatananda Park हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Hindi By Preeti | 12 sec read

Read this post in English.

भारत में गांव और शहर के बीच का फर्क घरों के डिजाइन, लोगों के लाइफस्टाइल, पार्क और मॉल जैसी सुविधाओं से पता चलता है। आमतौर पर गांव में आपको मॉल, शोरुम या पार्क देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन केरल के वागभटानंद पार्क को देखकर आपका ये ख्याल बदल सकता है, क्योंकि ये पार्क तस्वीर है भारत के नए गांव की ।

Vagbhatananda Park
Image –  Vagbhatananda Park
Image Source – Twitter

खूबसूरती में स्विजरलैंड को टक्कर देता है केरल का ये पार्क

दरअसल केरल के काराकड गांव में एक ऐसा पार्क तैयार किया गया है, जो खूबसूरती और आधुनिकण के मामले में स्विजरलैंड के पार्कों को टक्कर देता है। इस गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में केरल के टूरिज्म मिनिस्टर Kadakampalli Surendran ने Vagbhatananda Park का उद्घाटन किया था और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए इसके बारे में बताया था।

Vagbhatananda Park
Image – Vagbhatananda Park
Image Source – Twitter

आधुनिकरण और प्रकृति का अनोखा मिलन

केरल के कोझिकोड जिले के काराकड गांव में बने Vagbhatananda पार्क में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस पार्क में यूरोपीयन डिजाइन की लाइट्स लगाई गई हैं। पार्क में पक्की सड़कें बनी है जिसके दोनों तरफ क्यारियां लगाई गई हैं।

इसके अलावा पार्क में आधुनिक इमारतें, ओपन स्टेज, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क भी बनाया गया है। इस पार्क की एक खास बात ये भी है की यहां के रास्तों पर टैकटाइल टाइल्स लगाई गई हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं।

Vagbhatananda Park
Image –  Vagbhatananda Park
Image Source – Twitter

 केरल का नया टूरिज्म स्पॉट Vagbhatananda Park

भारत के गांव की ऐसी तस्वीर होना हर किसी के लिए अद्भुत अनुभव है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये पार्क काफी पसंद आ रहा है और इसका असर इस गांव के टूरिज्म पर भी पड़ रहा है। केरल के टूरिज्म मिनिस्टर कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने पार्क की फोटो शेयर करते हुए लिखा

"इस आधुनिक पार्क से इस गांव की तस्वीर बदल जाएगी। पार्क को बनाने का सपना बिना यहां के लोगों के सहयोग के पूरा नहीं हो पाता। ये पार्क पहले यहां के लोगों का है। इस पार्क को देखने के लिए अब देश-विदेश से लोग आएंगे। जिससे इस गांव की आर्थिक स्थिति और भी बेहतर होगी।"
Vagbhatananda Park
Image –  Vagbhatananda Park
Image Source – Twitter

पार्क को बनने में लगे ढाई करोड़

बता दे कि इस गांव में पहले से एक पार्क था लेकिन उसकी हालत बेहद खराब होने की वजह से प्रशासन ने यहां नया पार्क बनाने की योजना बनाई। इस पार्क को बनाने में में गांव वालों के साथ-साथ उरालुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्टर्स कॉपरेटिव सोसाइटी ने भी योगदान दिया। यही वजह है कि इस पार्क का नाम सोसाइटी के स्थांपक वागभटानंद गुरु के नाम पर रखा गया है। रिपोर्टस के अनुसार इस पार्क को तैयार करने में 2.80 करोड़ रुपये लगे हैं।

अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn  पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.