Read this article in English
जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो अपने साथ हजारों यादें समेट कर ले आते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप कहीं जाएँ और रिक्शा की यादें घर ले आएँ। जी हाँ! Pink City Riksha Company ने ये कर दिखाया है कि जो भी इनके साथ घूमा ये उनके दिल में बस गए।
भारत के हर शहर में कुछ खास है लेकिन आज हम बात करेंगे भारत की पहली planned city जयपुर के बारे में। जयपुर में tourists का ध्यान रखते हुए एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू हुआ है जो गरीब महिलाओं को रोज़गार देने के साथ साथ जयपुर शहर में आने वाले पर्यटकों को शहर की सैर करवाता हैं।
Pink City Rickshaw Company को ऐसे समझें
ACCESS Development Services (A not-for-profit organisation) की एक नई और अनूठी पहल का नाम है Pink City Rikshaw Company। इसका उद्देश्य जयपुर में कम आय वाले परिवारों की 200 महिलाओं को रोज़गार के नए अवसर प्रदान करना है। ये महिलाएँ पिंक सिटी रिक्शा कंपनी में इक्विटी धारकों के रूप में नामांकित हैं और वे अब गर्व से खुद कंपनी का प्रबंधन भी देखती हैं।
स्मार्ट, उत्साही और प्रशिक्षित महिलाएँ यहाँ ईकोफ्रेंडली रिक्शा से आपको जयपुर के महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षणों का दर्शन कराती हैं। Pink City Rikshaw Company की सबसे अच्छी बात यह है कि यह गरीब महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करते हुए पर्यावरण के अनुकूल साधनों की भी वकालत करती है। आप जब भी जयपुर आएँ पहियों पर चल रहे इस नए आविष्कार से अवश्य मुलाक़ात करें।
इस प्रोजेक्ट ने रिक्शा चलाने और सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं के लिए आय के नए स्त्रोत खोल दिये हैं। अब ये सारी महिलाएँ अपने काम में इतनी कुशल हो चुकी हैं कि स्मार्ट यूनिफ़ोर्म पहने हुए ये खुशदिल महिलाएँ किसी भी पर्यटक से आसानी से बात कर सकती हैं।
क्या है ACCESS Development Services
ACCESS Development Services एक ऐसा संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इनका उद्देश्य कृषि या गैर-कृषि क्षेत्रों में गरीबों की आजीविका पर ध्यान केन्द्रित करना और विकास क्षेत्र के सभी स्तरों और पहलुओं पर काम करना है। अभी यह सुचारू रूप से भारत के 9 राज्यों में स्थायी आजीविका कार्यक्रम में लगा हुआ है।
Modified हैं ये अनोखे पिंक रिक्शा
इन ई-रिक्शा को जयपुर स्थित NID से ग्रेजुएट आयुष कासलीवाल (Ayush Kasliwal) द्वारा संशोधित किया गया है।
मोडीफाइड पिंक रिक्शा में नई तरह की सीट, खुलने और बंद होने वाला कैनोपी, अधिक सुरक्षा के लिए यांत्रिक सुधार और ग्राहकों का सामान सुरक्शित रखने के लिए लॉकर, मोबाइल चार्जर, पानी की बोतल रखने की जगह और शहर का नक्शा भी है।
ई-रिक्शा में पहले से चिन्हित मार्गों के साथ एक IVRS App भी स्थापित की गई है जो पर्यटकों और महिला ड्राईवर दोनों की सुरक्षा के लिए मददगार है।
Pink City Rikshaw Route
Pink City Rikshaw Company आपको कई तरह के टूर देता है जैसे हेरिटेज, क्राफ्ट, शॉपिंग और फूड टूर।
इसके साथ आपको ये कुछ खास जगह घुमाता है। अगर आप भी जयपुर जाकर इसे बुक करते हैं तो आपका पिंक सिटी रिक्शा एडवेंचर आपके होटल के दरवाज़े से या आपके द्वारा पूर्व नियोजित स्थान से शुरू होता है। पहला पड़ाव ‘Albert Hall Museum’ होगा, जिसे इंडो-सर्सेनिक वास्तुकला से डिज़ाइन किया गया है और राम निवास गार्डन के केंद्र में रखा गया है।
यहाँ से आपको New Gate के माध्यम से मैजिकल चौराहा से बाहर निकाला जाएगा और आप अपने अगले पड़ाव पर पहुँच जाएँगे जो होगा ‘City Palace Complex।’ यह पैलेस मुग़ल और राजपूत वास्तुकला का एक सुंदर मिश्रण है और वर्तमान में राजघराने के शाही परिवार का निवास है जो महल के एक निजी हिस्से में रहता है। आप यहाँ राजपूत हथियारों का संग्रह भी देख सकते हैं।
इसके बाद आपका रिक्शा ड्राईवर आपको जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा निर्मित पाँच खगोलीय वेधशालाओं में सबसे बड़ा माना जाने वाला जंतर-मंतर दिखाएंगे।
इसके बाद पिंक रिक्शा आपको भव्य ‘जल महल’ या ‘Lake Palace’ तक ले जाएगा जो मान सागर झील के बीच में तैरता हुआ नज़र आता है।
आपका आखरी पड़ाव प्रसिद्ध ‘हवा महल’ होगा। यहाँ आप अपनी खूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं।
आपको वापस लाते हुए रिक्शा जोहरी बराज से घूमता है और आपको स्टैचू सर्कल के चारों ओर ले जाएगा जहां एक संगमरमर की मूर्ति जयपुर के संस्थापक को श्रद्धांजलि देती है। इसके बाद पिंक सिटि रिक्शा आपको वापस आपके होटल या पिकअप प्लेस पर जयपुर के यादगार लम्हों के साथ छोड़ देगा।
Pink City Rickshaw Company के बारे में ज्यादा जानने के लिए चेक करें – Website, Facebook, Instagram.
ACCESS Development Services के बारे में ज्यादा जानने के लिए चेक करें – Website.
अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।