The Color Caravan: Swati Seth ने लांच किया हस्तशिल्पों को समृद्ध बनाने के लिए एक प्लेटफार्म

Mad4Nature By Ritika Bidawat | 20 sec read

Swati Seth
Image – Swati Seth
Image source – Facebook

Swati Seth ने कलर कारवां को 12 अक्टूबर 2010 में फेसबुक के माध्यम से लांच किया गया था। कलर कारवां भारत की समृद्ध हस्तशिल्प कलाओं और दस्तकारियों का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो शहरी बाजारों और हस्तशिल्पकारों के बीच एक कड़ी बन कर काम करता है। यह एक NGO नहीं बल्कि एक commercial organization है जिसमें हस्तशिल्पकार अपना हस्त निर्मित उत्पाद बेचने के लिए हिस्सेदारी करता है।

भारत में हस्तशिल्प एक बहुत बड़ा व्यवसाय है परंतु उसका बाजार अभी विकसित नहीं है, संसाधनों की कमी है, लेकिन गुणवत्ता की कमी नहीं है। कलर कारवां की संस्थापक Swati Seth ने हस्तशिल्प के कारीगरों से हिस्सेदारी करने का निश्चय किया ताकि वे पारंपरिक कला और शिल्प का प्रयोग करके, बाजार की मांग के अनुसार नए उत्पादों का विकास कर सके और अपनी आजीविका के लिए भी सुनिश्चित हो सकें।

नई शुरुआत

कला और रंगों में Swati Seth की रूचि बचपन से ही थी। दक्षिण दिल्ली के महिला पॉलिटेक्निक से कमर्शियल आर्ट पढ़ने के बाद उन्होंने कई  corporate  जॉब्स की, फ्रीलांस प्रोजेक्ट किए। जॉब तो वह कर रही थी पर उनके अंदर अभी कला के लिए एक अलग तरह की बेचैनी थी, जिसे वह मूर्त रूप नहीं दे पा रही थीं। भीतर से वह जानती थी कि एक दिन उन्हें हस्तशिल्प के साथ ही काम करना है, लेकिन कब और कैसे, यह नहीं पता था।

Swati Seth को सोशल मीडिया के महत्व और प्रभाव के बारे में पता था इसलिए उन्होंने कलर कारवां को स्थापित करने और आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लिया। जिसका बहुत अच्छा response उन्हें मिला, online order मिलने लगे। बहुत से लोगों ने हस्तशिल्प को आगे बढ़ाने के लिए उनकी बहुत सहायता की। अब वह अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए exhibitions में जाने लगी परंतु उसके लिए पैसे की बहुत आवश्यकता थी। बैंक से उनका लोन रिजेक्ट हो गया था। ऐसे समय में पैसे की जरूरत को उन्होंने स्वयं की बचत से पूरा किया, परिवार से भी 2.5 लाख रुपए का ऋण लिया। वह पिछले कुछ सालों से हस्तशिल्प अपने घर पर ही इकट्ठा कर रही थीं और जिसे वह घर पर ही रखती थीं, इसलिए किसी warehouse का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता था। खुद को भी वह सिर्फ रुपए 10000 ही वेतन के रूप में 1 महीने में देती थीं।

कलर कारवां के पहले 5 साल

इस प्लेटफार्म को शुरू करने का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि सिर्फ शिल्पकारों और बाजार के बीच के अंतर को मिटाना था, ताकि शिल्पकारों के उत्पादों को एक नया बाजार मिले। इसलिए कलर कारवां ने  self-help groups और NGO के साथ मिलकर काम शुरू किया गया था ताकि लुप्त होती भारत की कलाओं को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ हस्तशिल्प कारों की जीविका को भी पुनर्स्थापित किया जा सके। पहले 5 वर्षों तक कलर कारवां ने भारत के 8 से अधिक राज्यों के हस्त शिल्पकारों को अपने साथ जोड़ा और विभिन्न हस्तशिल्पों द्वारा उत्पादों का निर्माण किया। 15 से अधिक हस्तशिल्प की तकनीक पर भी काम किया और उन के उत्पादों को भारत और भारत के बाहर भी बेचा।

The Color Caravan
Image source – Facebook

The wool folk project

कलर कारवां ने सितंबर 2016 में The wool  folk  project  शुरू किया। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही कलर कारवां इस पर बहुत अधिक फोकस कर रहा था। वास्तव में यह महिला सशक्तिकरण की तरफ भी एक कदम था, जिसका मुख्य उद्देश्य था हिमाचली क्षेत्र की महिलाओं में नए-नए कौशल का विकास करना, जिससे वह अपने हस्तशिल्पों द्वारा रोजगार प्राप्त करके स्वयं को और अधिक सुदृढ़ बना सकें। शुरुआत में केवल 2 महिला शिल्पकारों के साथ इसे शुरू किया गया था। वर्तमान समय में अब यह 33 महिलाओं और एक पुरुष बुनकर को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के अवसर प्रदान कर रहा है।

The Color Caravan
Image source – Facebook

Project Kala Jamghat

जनवरी 2018 में, कलर कारवां ने हिमाचल के मूल निवासियों जिनमें मुख्यतौर बच्चों और नव किशोरों में life skills develop करने के लिए एक नई योजना  KALA JAMGHAT  शुरू किया। यह संस्था अलग-अलग समय पर बच्चों और किशोरों के लिए workshops organize करती है और आवश्यक life skills develop  करने के लिए ऐसी ही अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों के साथ सहयोग करती है।

The Color Caravan
Image source – Facebook

STOOD for GOOD

कलर कारवां लोगों से अपील करती है कि हिमाचल में छुट्टियां मनाते हुए जंगलों को साफ करने में उसकी मदद करें और गांव के बच्चों को एक ऐसा हुनर सिखाएं जिससे वे आराम से अपना जीवन यापन कर सकें। लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना ही उसका उद्देश्य है। आज कलर कारवां के उत्पाद विभिन्न स्टोरों पर उपलब्ध हैं, जिनमें ऊनी स्टफ्ड टॉयज के अलावा, फैशन के सामान, घर की सजावट का सामान, घर की अन्य उपयोगी वस्तुएं सम्मिलित हैं।

उनके कोई भी दो उत्पाद एक दूसरे के जैसे नहीं होते, अर्थात सभी चीजें unique होती हैं। इस प्रकार कलर कारवां भारत की समृद्ध हस्तशिल्प की विरासत को संभालने के साथ-साथ हस्तशिल्प के कारीगरों की आजीविका को सुनिश्चित करता है, साथ ही उनके उत्पादों को देश-विदेश में पहुंचाने का काम भी कर रहा है।

The Color Caravan
Image source – Facebook

The Color Caravan के बारे में ज्यादा जानने के लिए चेक करें – Facebook, Instagram, Website.

अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn  पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.