Mudit Pathak aka Artistic Yogi – इंटरप्रेन्योर, डांसर, अवार्ड विजेता, और पद्मा श्री अवार्ड्स 2021 नॉमिनी

Hindi By Anwita Kumari | 29 sec read

कहते हैं पैशन को प्रोफेशन बहुत कम लोग बना पाते हैं, लेकिन जो बना लेते हैं वो अपने साथ दूसरों के भी सपने पूरे करते हैं। इसी का उदाहरण हैं मुदित पाठक (Mudit Pathak) aka Artistic Yogi। मुदित एक कवि, आकस्मिक लेखक, डांसर, कोरिओग्राफर, गीतकार, प्रेरक वक्ता और कलाकार हैं। ये एक ऐसे कलाकार हैं जो देश भर के युवा कलाकारों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का जज़्बा देते हैं।

Mudit Pathak
Image source – Facebook

कौन हैं Mudit Pathak

Mudit Pathak उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने अपना स्कूल पीलीभीत से पूरा किया और अभी वो शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज (Delhi University) के छात्र हैं। मुदित कहते हैं कि उन्हें हमेशा अपने दादाजी से यह प्रेरणा मिली कि जीवन में कुछ अलग करना है। मुदित आज एक फ़ेमस celebrity और युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

देश-विदेश में होने वाले बहुत से इवेंट्स को वो जज भी करते हैं, एक सेलेब्रिटी एंकर भी हैं और यहाँ तक कि उन्हें चीफ गेस्ट या गेस्ट स्पीकर के तौर पर भी लोग बुलाना पसंद करते हैं। Google, Instagram, Youtube जैसे कई सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म और मैगजीन्स पर मुदित की कहानियाँ छपती रहती हैं। अभी तक ये 30 से ज़्यादा ओर्गेनाइज़ेशन, फर्म्स, स्टार्टअप्स और NGOs के लिए इंटर्नशिप कर चुके हैं।

Mudit Pathak
Image source – Facebook

कैसे बने Mudit Pathak एक YOUTH ICON

कॉलेज के पहले साल में उन्होंने UIDAI Government of India और GAIL Government of India में इंटर्नशिप की। उसके बाद दूसरे ही वर्ष में PLAN_IT_4U नाम की इवैंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की जोकि भारत की ऐसी पहली कंपनी थी जिसमें सिर्फ युवा शामिल थे।

इस दौरान नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, गीता दत्ता जैसी हस्तियों के साथ भी काम किया। इसको शुरू करने के पीछे उनका उद्देश्य कॉलेज जाने वाले युवाओं को पार्ट टाइम जॉब्स या इंटर्नशिप्स देना था ताकि वो कॉर्पोरेट दुनिया को समझते हुए आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

Mudit Pathak
Image source – Facebook

इसके बाद मुदित ने ARTISTIC_BYNATURE  नाम की भारत की सबसे बड़ी आर्टिस्ट कम्यूनिटी का निर्माण किया जो आर्टिस्टस को सपोर्ट, प्रोमोट, मोटीवेट और इन्सपाइर कर सकें।  इस और्गेनाइज़ेशन के साथ उन्होंने दुनिया भर में 1000 से ज़्यादा इवेंट्स किए।

इस lockdown में इन्होंने इंडिया का सबसे बड़ा टैलेंट हंट भी आयोजित किया था। मुदित का कहना है कि हमारा समाज और माता-पिता बच्चों से बड़ी-बड़ी उम्मीदें करते हैं, नौकरी की इच्छा रखते हैं, अपनी इच्छाएँ भी उनपर थोपते हैं। पर हर आर्टिस्ट अपने पैशन को जी सके और एक कामयाब इंसान बन सके यही हमरी चाह है। अब तक देश भर में हम 10000+ कलाकारों को आगे बढ़ा चुके हैं।

फिर शुरू हुआ THEYOGI_GANG का सफर। YOGI का मतलब है Youth Of Global India जोकि भारत का सबसे बड़ा युवा समुदाय है और युवाओं को जीवन के व्यावहारिक पहलुओं को प्राप्त करने में मदद करता है। इनका उद्देश्य युवाओं को सशक्त और सक्षम बना है, इसीलिए ये विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में सेमिनार या वर्कशॉप्स भी करते रहते हैं।

इस lockdown में इन्होंने Instagram पर दुनिया का पहला दो दिन का लाइव सेशन रखा जिसमें दुनिया भर से 15 से ज़्यादा स्पीकर्स आए थे।  “#Changemakers” नाम के इस सेशन में एक चैप्टर Periods को लेकर भी था ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके और इससे जुड़े myths दूर हो सकें।

Mudit Pathak
Source – Instagram, Instagram

मुदित ने BHARAT_GIRLUP को Pranjul Tyagi के साथ मिलकर United Nations के तहत एक पहल की स्थापना की। इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, महिलाओं और LGBTQ कम्यूनिटी के समान अधिकारों के लिए काम करना है। इनके साथ मिलकर मुदित एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन “vaktavya” भी कर चुके हैं जो भारत का सबसे बड़ा डिबेट कॉम्पटिशन था।

Mudit Pathak की प्रेरणा

एक आम बच्चे की तरह मुदित के घरवालों को भी लगता था कि अच्छे मार्क्स लाओ और नौकरी करो। ज़िंदगी जीने का यही एक सेट रूल है लेकिन मुदित अपनी ज़िंदगी को बांधना नहीं चाहते थे। मुदित अपनी प्रेरणा खुद को मानते हैं, वो कहते हैं “मैं एक हिस्टरी क्रिएटर हूँ, जो अपना रास्ता खुद बनाता है।” हालांकि मुदित को उनके दादाजी ने हमेशा प्रेरित किया जो कहते थे कि कुछ हटकर करो।

Mudit Pathak
Source – Facebook, theemergingicons

एक और अच्छी बात जो मुदित कहते हैं कि वे हमेशा से एक पंक्ति सुनते आए हैं “भारत एक विकासशील देश है”, वे इसे “भारत एक विकसित देश है” में बदलना चाहते हैं।

Mudit Pathak की उपलब्धियां

मुदित भारत के सबसे पहले और एकमात्र युवा हैं जिन्हें “Karmaveer Chakra Global Young Leaders” और “Rex Karmaveer Chakra Awards” से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा “India’s Glorious Young Achievers Award” और “Literoma Young Achievers Award 2020” जैसे सम्मान भी मिले हैं।

यहाँ तक कि पद्मश्री पुरस्कार 2021 के लिए उन्हें नोमिनेट भी किया गया है। मुदित 4-5 फर्म्स के फाउंडर हैं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर हैं, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है, “Young Entrepreneur of the Year” के विजेता हैं, डांस के लिए सरोज खान से अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं और “Women Safety Ambassador” भी हैं। Amazon पर इनकी किताब “A TALE TUCKED BENEATH SOLICITUDE” भी मौजूद है, इनकी किताब तीन अवार्ड्स के लिए नोमिनेट हो चुकी है।

Mudit Pathak
Source – Instagram

Mudit Pathak के बारे में जानने के लिए चेक करें – Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter.

अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn  पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.