अक्सर हम सामान इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं। ये सोचे बिना कि इसका और भी इस्तेमाल हो सकता है, या फिर इस वस्तु को रि-साइकिल किया जा सकता है। जिन वस्तुओं को हम ये सोचकर कूड़ें में फेंक देते हैं कि अब ये हमारे उपयोग की नहीं है, उन्हीं बेकार की वस्तुओं से कोई इतना कामयाब भी बन सकता है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण Gautam Malik हैं, जिन्होंने वेस्ट मैटिरियल से अपना बिजनेस खड़ा किया।
![Gautam Malik](http://mad4india.com/wp-content/uploads/2020/12/Gautam_malik_5-1-768x1024.jpg)
Image Source – Facebook
न्यूयॉर्क के आलीशान लाइफस्टाइल को कहा अलविदा
कामयाब होने के लिए पैसे से ज्यादा जरुरत एक अलग सोच और विज़न की होती है, अगर आपके पास हुनर है और दुनिया को अलग तरह से देखने का नजरिया है, तो आप कूड़े को भी सोने में बदल सकते हैं। वरना आप ही सोचिए न्यूयॉर्क जैसे शहर में एक अच्छी खासी नौकरी और लाइफस्टाइल को छोड़कर क्या कोई कूड़े में फेंक दी गई बेकार की वस्तुओं से बिजनेस शुरु करने की सोचेगा, पर हुनर हो तो कुछ भी हो सकता है। गौतम के पास भी जज्बा और हुनर था, जो उन्हें न्यूयॉर्क से भारत लाया।
![Logo of jaggery bags.](http://mad4india.com/wp-content/uploads/2020/12/Gautam_malik_1-1024x1024.jpg)
Image source – Facebook
Gautam Malik ने यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे से B.Arch में पढ़ाई की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चले गए। पढ़ाई पूरी करने के बाद गौतम ने कई इंटरनेशनल कंपनियों के लिए डिजाइनर का काम किया। गौतम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक डिजाइनर होने के नाते वो लोगों की पसंद ना पसंद को काफी नोटिस किया करते थे, इसी दौरान उन्होंने नोटिस किया कि वो जिस शहर में रहते हैं, वहाँ लोग ब्लैक को काफी पसंद करते हैं, ब्लैक कलर उनके लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट है।
कूड़े में फेंकी गई सीट बेल्ट्स ने बनाया करोड़ों का मालिक
Gautam Malik ने एक ऐसी कपंनी खोलने की सोची जो वेस्ट मैटिरियल से लोगों के लिए डिजाइनर बैग तैयार करेगी। उन्होंने बैग तैयार करने के लिए कार की सीट बेल्ट का उपयोग करने की सोचा। लोग जो सीट बेल्ट खराब होने के बाद कचरे में फेंक देते हैं, उन्हीं सीट बेल्ट से गौतम की कंपनी ”Jaggery Bags” लोगों के लिए डिजाइनर बैग तैयार करती हैं। वैसे सिर्फ सीट बेल्ट ही नहीं, एयरपोर्ट पर कार्गो को ले जाने के लिए जिन सीट ब्लेट का उपयोग होता है, वो भी कुछ समय बाद वेस्ट हो जाती है, जिन्हें गौतम की कंपनी रि-साइकिल करती हैं और बैग बनाने के लिए उपयोग में लाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की गौतम मलिक की कंपनी ने अभी तक हज़ारों मीटर सीट बेल्ट और कार्गो बेल्ट को रि- साइकिल कर उसे बैग तैयार किए हैं। वो ऐसे सेंटर खोलना चाहते हैं जहां लोग वेस्ट मैटिरियल से वस्तुएं बनाना सीखें, ताकि पर्यायवरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें।
![Jaggery Bags](http://mad4india.com/wp-content/uploads/2020/12/JB.jpg)
वेस्ट मैटिरियल से बने Jaggery Bags की कीमत 1-5 हजार
Gautam Malik वेस्ट मैटिरियल से बैग बनाने वाली फेमस कंपनी Jaggery Bags के मालिक हैं।Jaggery Bags बैग अपनी गुणवत्ता और डिजाइन के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। कंपनी बैग के डिजाइन पर बहुत ध्यान देती हैं, जिससे ये काफी आकर्षित लगते हैं। ये आपको स्टाइल स्टेटमेंट देते हैं, अच्छी गुणवत्ता होने की वजह से इन बैगस को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि वेस्ट मैटिरियल से तैयार होने वाले इन Jaggery Bags की कीमत 1 हजार से 5 हजार के बीच हैं। ये बैग भारत के अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप सहित कई देशों में बेचे जाते हैं।
![Jaggery bags](http://mad4india.com/wp-content/uploads/2020/12/Gautam_malik_3-1024x1024.jpg)
हर Jaggery Bag है बेस्ट Handicraft का उदाहरण
Jaggery Bags की वेबसाइट पर आपको अलग-अलग तरह के बैग मिल जाएंगे। हर तरह के बैग को साइट पर एक नाम दिया गया है, जैसे Life Organizer बैग, जिनमें आप अपना फोन, आइपैड, जरुरी कागजात रख सकते हैं। रोजाना उपयोग के लिए ये बैग कमाल का है। इसकी कीमत 1500 से 3000 के बीच हैं। इसके अलवा हैंड बैग, लैपटॉप बैग जैसे कई तरह के बैग साइट पर मौजूद हैं, हर बैग को वेस्ट मैटिरियल से तैयार किया गया है।
![Gautam Malik](http://mad4india.com/wp-content/uploads/2020/12/Gautam_malik_2.jpg)
Image Source – Facebook
Women Empowerment को दे रहे हैं बढ़ावा
वैसे देखा जाए तो गौतम मलिक वेस्ट मैटिरियल के जरिए सिर्फ पर्यायवरण को सुरक्षित रखने का काम ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि Women Empowerment को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी कंपनी महिलाओं को हैंडीक्राफ्ट बिजनेस के लिए प्रेरित करती हैं और रोजगार उपलब्ध कराती हैं। मौजूदा समय में Jaggery Bags गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से संचालित होता है। Jaggery Bags दुनियाभर के कई बड़े एनजीओ के साथ मिलकर भी काम कर रही है, ताकि इस आइडिया को लोगों तक पहुंचाया जा सकें और उन्हें वेस्ट मैटिरियल की एहमियत समझाई जा सकें हैं।
गौतम का वेस्ट मैटिरियल से इतना बड़ा बिजनेस खड़ा करना दिखाता है कि दुनिया में कुछ भी वेस्ट नहीं होता, जो हमारे लिए काम का नहीं है, जरुरी नहीं वो किसी के लिए भी काम का ना हों। सिर्फ एक नजरिया चाहिए और फिर देखिए कैसे वेस्ट मैटिरियल भी आपको कामयाब बना सकता हैं।
Jaggery Bags के बारे में और जानने के लिए चेक करे – Website, Facebook, Instagram.
अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।