पढ़िए कैसे Vanshika Choudhary ने अपने बिज़नेस (Knya) को मार्किट के हिसाब से ढाला और बनी एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन

Mad4Startup By Ritika Bidawat | 22 sec read

किसी ने बहुत सही कहा है कि औरत एक born लीडर होती है। आज हम अपने चारों तरफ देखते हैं कि औरतें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, हर क्षेत्र में वह पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। इन कामकाजी महिलाओं के लिए आरामदायक, फैशनेबल और अच्छी क्वालिटी के वेस्टर्न कपड़े प्रोवाइड करने पर फोकस करता है एक ऑनलाइन ब्रांड – KNYA। KYNA की स्थापना करने वाली महिला का नाम है – Vanshika Choudhary।

KNYA
Image source – Facebook

KNYA की सोच कहाँ से शुरू हुई

दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद Vanshika Choudhary ने सिंगापुर के “Lasalle College of Arts” में 3 वर्ष के Fashion Media & Industry कोर्स में दाखिला लिया। जिसके ग्रैजुएटिंग प्रोजेक्ट असाइनमेंट में उन्हें एक ब्रांड और बिजनेस मॉडल डेवलप करना था, जो उनके कोर्स का हिस्सा था और उसके द्वारा ही उनकी अंतिम ग्रेडिंग भी तय की जानी थी। उसके तहत ही उन्होंने  KNYA  ब्रांड की स्थापना की। उस दौरान ही उन्होंने मन ही मन तय कर लिया था, कि वह इस को ही अपना फ्यूचर प्रोफेशन बनाएंगी। इस प्रकार ब्रांड  KNYA  की शुरुवात तो सिंगापुर में ही हो गयी थी, आवश्यकता थी तो उसको भारत में आरोपित करने की।

KNYA की शुरुवात

सन 2015 में Vanshika Choudhary दिल्ली वापस आ गई। दो वर्ष तक वंशिका ने अपने पिता की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम किया। इस दौरान उन्होंने टेक्सटाइल में गहन रिसर्च किया, एक्सपोर्टर्स से बातचीत भी की और अपने ज्ञान को विकसित किया ताकि वह अच्छी समझ के साथ अपने प्रोजेक्ट को चला सके। इसी रिसर्च के दौरान उन्होंने पाया कि 9:00 से 5:00 तक काम करने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए फैशनेबल, आरामदायक, अफॉर्डेबल और अच्छी क्वालिटी के वेस्टर्न वियर की बहुत मांग है।

उन्हें महसूस हुआ कि ऑफिस जाने वाली महिलाओं के कपड़ों पर फोकस किया जाए तो वहां बहुत स्कोप है। क्योंकि जब वह खुद भी ऑफिस पहनने वाले कपड़ों को ढूंढती थी तो उन्हें बहुत मुश्किल आती थी। अच्छी क्वालिटी के अफॉर्डेबल वेस्टर्न आउटफिट्स की कमी को वह भी महसूस करती थी। इसलिए उन्होंने इस पर ही फोकस करने का निश्चय किया जो कि भारतीय परिवेश में पहने जा सकें और सभी भारतीय वर्किंग महिलाओं की पहली पसंद बन सकें।

सन 2017 में वंशिका चौधरी ने भारत में ऑनलाइन वेबसाइट (knya.in) लांच की जिसके ऊपर उन्होंने ₹1,00,000 खर्च किया। KNYA ब्रांड का मुख्य यूएसपी उनका फेब्रिकेशन है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री और फैब्रिक्स की उनकी समझ जो उन्होंने पिछले 2 साल में विकसित की थी, उसका प्रयोग उन्होंने अपने ब्रांड को बेहतर बनाने के लिए किया। उनका ब्रांड महिलाओं के लिए फैशनेबल और अफोर्डेबल वेस्टर्न ड्रेस के ऑप्शन पर फोकस करता है, इसके साथ ही यह ब्रांड ऐक्सेसरीज़ भी प्रोवाइड करता है जिसे दूसरे संस्थानों से टायअप करके आउटसोर्स किया जाता है। शुरू में इस फील्ड में बहुत प्रयोग भी किए गए। जैसे कि उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ के पत्तों से एक शर्ट डिजाइन की जिसको बनाने की प्रक्रिया में 20% कम पानी का प्रयोग किया गया था।

Vanshika Chaudhary
Image source – Facebook

मुश्किलों से भरी डगर

ऐसा नहीं है कि इस ब्रांड को स्थापित करने में उनके सामने कोई मु्श्किलें नहीं आईं। उन्होंने स्वयं महसूस किया था कि एक परंपरागत मारवाड़ी परिवार से संबंधित होने की वजह से, एक पुरुष के मुकाबले में उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पर जब उनके परिवार वालों ने इस बिजनेस के लिए उनकी लगन और मेहनत को देखा तो वंशिका का पूरा सहयोग किया। धीरे-धीरे लोगों ने उनके कपड़ों को पसंद किया और उनका काम चल पड़ा।

KNYA  की टैगलाइन है “Clothes with a work-life balance”  यानी कि कैसे एक प्रोफेशनल महिला अपने काम की ड्यूटीज के साथ-साथ अपने परिवार की ड्यूटी को भी समय पर पूरा करती है और आगे बढ़ती है। यही बात वह खुद पर भी लागू करती हैं और जिसे वे आगे ले जाना चाहती हैं।

Vanshika Chaudhary
Image – Vanshika Chaudhary
Image source – Facebook

धीरे-धीरे उनका ब्रांड महिलाओं की पहली पसंद बन गया। बिजनेस भी बढ़ने लगा। कई लोगों ने उन्हें अपने होटल्स, रेस्टोरेंट और स्कूलों के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन करने के लिए कहा। पहले तो वे उसे अवॉइड करती रही। परंतु अधिक मांग होने पर उसको अवॉइड ना कर सकी और वह धीरे-धीरे इन सब के लिए यूनिफॉर्म भी बनाने लगीं। अब उन्हें यूनिफार्म के क्षेत्र में बिजनेस के विस्तार की ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही थीं। इसलिए सन 2019 में  “KNYA UNIFORMS”  नाम से एक दूसरा सेटअप शुरू किया।

उसे शुरू करने के बाद काम बहुत बढ़ गया। अब उनका यह सेटअप 200 से अधिक होटल्स, रेस्टोरेंट्स और स्कूलों के लिए यूनिफॉर्म तैयार करने लगा। इसी बीच अभिजीत काजी से शादी हो जाने के बाद वह मुंबई चली गईं। उन्होंने अपनी कंपनी के सेटअप और सारे काम भी वही स्थानांतरित कर लिए। वहां भी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था तभी कोरोना महामारी की दस्तक हुई और साथ ही आ गईं ढेरों मुश्किलें।

Vanshika Choudhary ने लॉकडाउन में बदली दिशा, बनाया नया वेंचर “KNYA MED”

कोरोना महामारी के फैलने पर देश भर में लॉकडाउन लगा तो उनके भी कई ऑर्डर कैंसल हो गए और कई प्रोजेक्ट्स को बंद करना पड़ा। इस मुश्किल घड़ी में उनके पति अभिजीत काजी, जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए थे, ने उनको बहुत सहारा दिया। उनके पति की समझ और सूझबूझ की वजह से कई प्रोजेक्ट बंद हो जाने के उपरांत भी उनका बिजनेस बंद नहीं हुआ पर उसकी दिशा बदल गई और वह पहले से भी अधिक मजबूत हो गए।

अभिजीत को मार्केट और फाइनेंस सेक्टर की अच्छी समझ है और उन्होंने इस क्षेत्र में काम भी किया है। वर्ष की शुरुआत में चीन और दूसरे देशों में कोरोना के फैलने के कारण अभिजीत और उस  के दोस्तों ने यह समझ लिया था कि आने वाले समय में भारत में पीपीई किट की बहुत अधिक जरूरत पड़ने वाली है। उन्होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। इस काम में कोई अनुभव ना होने के कारण उन्होंने इसमें बहुत रिसर्च किया, एक्सपर्ट से बातचीत की, अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक के महत्व को समझा और उसी को मंगवाया। गूगल की सहायता से पीपीई किट के कई सैंपल बनाए गए। पहले उन सैंपल को DRDO से अप्रूव करवाया और उसके बाद ही उसे बाजार में उतारा गया।

Image – Vanshika Chaudhary
Image source – LinkedIn

जब भारत में पीपीई किट की डिमांड बढ़ने लगी तो उनकी कंपनी पहले से ही तैयार थी। इसके लिए एक नया वेंचर “KNYA MED” के नाम से शुरू किया गया। सभी अस्पतालों और कोविड-सेंटर को उन्होंने एप्रोच किया। अब तक उनका वेंचर 60 लाख से ज्यादा  पीपीई किट सप्लाई कर चुका है। उन्होंने बीएमसी को भी हजारों किट सप्लाई किए हैं। मुंबई के साथ-साथ गुजरात में भी उनकी कंपनी की ब्रांच है।

लॉकडाउन के समय में उन्हें पीपीई किट तैयार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। तब तो सामान लेने के लिए ना तो कोई दुकान खुलती थी और ना ही कोई मजदूर काम करने को तैयार था। परंतु सब मुश्किलों को पार करने के बाद भी उन्होंने अपने काम को जारी रखा। उचित समय पर लिए गए उनके फैसलों की वजह से देश के कोरोना वायरस को बहुत मदद मिली, जिससे कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग जारी रख सके। आगे भी वह मेडिकल फील्ड में और विस्तार करना चाहती हैं, उनकी हार्दिक इच्छा है कि मेडिकल फील्ड की जितनी भी फैब्रिक आइटम हो KNYA MED उसे तैयार करें क्योंकि यह तीसरा वेंचर उनका सबसे बड़ा सेटअप है।

KNYA के बारे में और जानने के लिए चेक करे – Website, Facebook, Instagram.

अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें  Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.