खादी अब देगा बड़े ब्रांड्स को टक्कर – खादी ने लांच किये डिजाइनर और ट्रेंडी फुटवियर

By Prashansa Soni | 9 sec read

Online Launch of Khadi Footwear by Nitin Gadkari

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने 21 अक्टूबर 2020 को एक ऐसा फुटवियर लॉन्च किया हैं जो खादी फैब्रिक से बना काफी डिज़ाइनर और ट्रेंडी है। इस फुटवियर को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने डिजाइन किया है। मंत्री ने यह भी कहा है कि ऐसे डिजाइनर खादी फुटवियर के जूते और सैंडल हर पुरुष और महिलाओं को पसंद आएंगे। इसके अलावा मंत्री नितिन गडकरी का यह भी कहना है कि अलग तरह से डिजाइन किए गए खादी के कपड़े से बने इस फुटवियर की गुणवत्ता भी काफी उच्च रखी गई है जो रेशमी और सूती के साथ-साथ ऊनी खादी के कपड़े में भी मिलने वाले हैं।

डिजाइनर फुटवियर में गुजरात के पटोला सिल्क, मटका कटिया सिल्क, बनारसी सिल्क, खादी डेनिम, बिहार के मधुबनी मुद्रित सिल्क जैसे कई डिजाइनों को लॉन्च किया गया है। फुटवियर को और भी ज्यादा यूनिक और ट्रेंडी बनाने के लिए कॉटन फैब्रिक और ट्वीड वूल का भी उपयोग किया जा रहा है। शुरुआती दौर में महिलाओं के लिए 15 और पुरुषों के लिए 10 तरह के डिजाइन में इस फुटवियर को लांच किया गया है। देखा जाए तो इस तरह भारत में लोगों को कपड़ों के साथ-साथ डिजाइनर और हैंडक्राफ्टिड किए हुए खादी के कपड़े के बने फुटवियर पहनने का मौका मिलने वाला है। लोग इस डिजाइनर फुटवियर को किसी भी औपचारिक या आकस्मिक अवसर पर भी पहन सकते हैं। इसके अलावा किसी समारोह में पहनने पर भी यह एक शानदार लुक देता है।

Khadi & Village Industries Commission, Govt. of India
Khadi Fabric Footwear. Image Source – Twitter

इस तरह के रंगीन और स्टाइलिस्ट फुटवियर की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत गडकरी जी ने 21 अक्टूबर को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के इ-पोर्टल KVIC से की। इस खादी फुटवियर की कीमत प्रति जोड़ी के हिसाब से लगभग 1100 से 3300 रुपये तक रखी गई है। देखा जा रहा है कि चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है जो फुटवियर बनाने के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

घरेलू बाजार की दृष्टि से इस फुटवियर का बाजार लगभग 85,000 करोड़ रुपए का है। इसमें 45,000 करोड़ से लेकर 55,000 करोड़ रुपये के फुटवियर का निर्यात होता है। हाल ही के वर्षों में यह भी देखा गया है कि फुटवियर सेक्टर की क्षमता भी बढ़ी है।

कोविड-19 के दौरान यह भी देखा गया कि लगातार फर्जी ऑनलाइन विक्रेताओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिसके कारण सही प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से खरीद रहे कस्टमर के पास पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी और ई-पोर्टल भी लॉन्च कर दिया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस फुटवियर की काफी बिक्री हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी इस तरह के उत्पाद की मांग है, जिसके कारण इस कारोबार की वृद्धि की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है।

Designer And Handcrafted Footwear of Khadi For Men And Women
Designer And Handcrafted Footwear of Khadi For Men And Women. Image Source – Twitter

मंत्री गडकरी जी मशहूर अभिनेत्री से राजनेता तक का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी से इस बात के लिए प्रार्थना भी करने वाले हैं कि वह बिना किसी स्वार्थ और राशि के इस फुटवियर का प्रचार करें और इसके बदले में ब्रांड एंबेसडर भी बने। खादी कपड़े से बने इन डिजाइनर फुटवियर के कारोबार से पहले मंत्री नितिन गडकरी ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग की मदद से महिलाओं के लिए पर्स और हैंडबैग जैसे सामानों के उत्पाद बनवाए थे, जो खादी के कपड़े से बने सुंदर और हैंडक्राफ्टिड थे।

नितिन गडकरी जी का कहना है कि इसे स्थानीय रूप से विकसित करके वैश्विक स्तर पर ले जाने की तैयारियां चल रही है। इस डिजाइनर खादी कपड़े से बने फुटवियर के बारे में बताते हुए नितिन गडकरी जी ने यह भी कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस अनूठे और स्टाइलिश फुटवियर की मांग बढ़ने वाली है, जिससे कारोबारी रूप से भारत की अर्थव्यवस्था को काफी मदद भी मिलेगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बारे में और जानने के लिए चेक करे – Website, Facebook

Trending Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.