आज की डिजिटल दुनिया में ऐसी हजारों एप्लिकेशन हैं जो किसी न किसी तरह से हमारे जीवन को आसान बनाती हैं। ऐसी ही एक एप है DLearners जो सीखने के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण देती है। वो बच्चे जो अलग नहीं लेकिन खास होते हैं, उनके लिए DLearners एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जहाँ उन्हें उनकी तरह से हर चीज़ को समझाया जाता है।
Dyslexia या इसकी जैसी और परेशानियाँ मनोवैज्ञानिक होती हैं, जिसमें बच्चों को खास समर्थन और साथ मिले तो वो भी आसमान छू सकते हैं। “तारे ज़मीं पर” हम सबकी पसंदीदा मूवीस में से एक है, जिस तरह से आमिर खान उस बच्चे को सिखाते हैं, अकलेपन से दूर करते हैं और आत्मविश्वास जगाते हैं। ऐसी ही कहानी को सच करता है DLearners App.
DLearners का कान्सैप्ट
3R Research & Technology Publishing Private Limited डिसलेक्सिया और अन्य प्रकार की सीखने की कठिनाइयों वाले बच्चों को समर्थन प्रदान करता है। Dyslexic बच्चों के लिए टेक्नोलॉंजी और उनके शिक्षा में प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न शिक्षण दृष्टिकोण भी देता है। 3R यानि कि Reading, wRiting and aRithmetics नवीन और तकनीकी आधारित सामग्री बच्चों को देते हैं। DLearners भी इनके द्वारा शुरू की गई एक ऐसी ही एप्लिकेशन है जो इन डिफ़ेरेंट बच्चों के डिफरेंस या विशिष्टा को सेलिब्रेट करता है।
Dyslexic होने के कारण Arun Fernandez ने शुरू किया यह संगठन
इसके फाउंडर और मैनिजिंग डाइरेक्टर Arun Fernandez अपने बारे में बताते हुए कहते हैं “मैं एक ऐसा संगठन चलाता हूँ जो उन बच्चों के लिए काम करता है जो Dyslexia जैसी सीखने की अक्षमता से ग्रस्त हैं।” ऐसी परेशानियों को स्पेसिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी (Specific Learning Disabilities) बोलते हैं। अरुण खुद भी डिसलेक्सिक हैं और इसीलिए वो जानते हैं कि बचपन में आलसी या मूर्ख कहा जाना कैसा होता है। अपने शैक्षणिक जीवन में बाधाओं को झेलते हुए और कष्टदायक अनुभवों को महसूस करते हुए अरुण ने ऐसे बच्चों को सहारा देने के लिए इस संगठन का निर्माण किया।
क्या है DLearners
एक नई सोच, एक बदलती सोच का उदाहरण है DLearners। यहाँ के experts डिसलेक्सिक बच्चे या ऐसी ही किसी और समस्या से जूझ रहे बच्चों को उनकी तरह चीजों को समझाते हैं, आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें अपनी मंज़िल को पाने के लिए एक कदम नजदीक ले आते हैं। इंका उद्देश्य है कि किसी बच्चे को अलग या समाज से कटा हुआ महसूस न हो। हर बच्चा अपने आप में खास है और इसीलिए ये कहते हैं “Let’s Celebrate the Difference.”
कैसे काम करता है DLearners
DLearners एक आसान स्क्रीनिंग उपकरण की मदद से बच्चों को कान्सैप्ट समझाता है जिसमें किसी तकनीकी विशेषज्ञ की भी आवश्यकता नहीं होती। इस स्क्रीनिंग टूल की खास बात यह है कि यह कई मौखिक भाषाओं में उपलब्ध है, इसका उपयोग माता-पिता, शिक्षक अपने घरों में आराम से कर सकते हैं।
DLearners के बारे में ज्यादा जानने के लिए चेक करें – Facebook, Website, Instagram, Twitter.
अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।
Thank you so much for the information. Its really helpful.