आधुनिकरण आज के समय की सबसे बड़ी सच्चाई है। आज वो सब करना मुमकिन हो गया है, जो कभी नामुमकिन सा लगता था, भारत आधुनिकता के मामले में अभी भी कुछ बड़े देशों से पीछे हैं, लेकिन अब ये बदलने वाला है। Pravaig Dynamics की मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार भारत को आधुनिकता की रेस में अब एक नए मुकाम पर ले जाने वाली है। बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप कंपनी Pravaig Dynamics ने हाल ही में Extinction Mk1 Premium Electric Car लांच की, जिसके फीचर्स जानने के बाद आप इसे भारत की Tesla कहेंगे।
क्या MK1 है भारत की नंबर Electric Car ?
इलेक्ट्रिक कारें भले ही अभी सड़कों पर ज्यादा ना चलती हो, लेकिन इलेक्ट्रिक कारें ही भविष्य हैं। भारत में अभी Hyundai Kona, Tata Nexon EV और MG ZS EV जैसी कई हाई रेंज की कारें मौजूद हैं, लेकिन अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक कारें इंडियन मार्केट में मौजूद थी, उन में कुछ ना कुछ खामियां थी जिस वजह से वो इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला नहीं कर पाई है, हालांकि Pravaig Dynamics कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों में सभी ऐसे फीचर्स का दावा करती है, जो अभी तक केवल Tesla जैसी लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है। फिर बात स्टाइल, डिजाइन, स्पीड या बैटरी परफोर्मंस की हो, Extinction Mk1 का हर फीचर लाजवाब है।
Extinction Mk1 पूरी तरह मेड इन इंडिया है। इस कार का एक-एक पार्ट भारत में बना है। कंपनी ने इस कार को लेकर सबसे बड़ा दावा जो किया है, वो ये कि ये कार एक बार चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर चल सकती है। Extinction MK1 को लेकर कंपनी का ये दावा इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि भारत में अब तक लांच हुई किसी भी इलेक्ट्रिक कार की रेंज इतनी नहीं हैं। वहीं अगर कार बनाने वाली इंटरनेशनल कंपनियों पर नजर डालें तो, कुछ ही Manufacturers ऐसे हैं जिनकी कारें सिंगल बैटरी चार्ज पर, 500 किलोमीटर से ज्यादा चलती है।
सिंगल बैटरी में 504 किलोमीटर
Volkswagen ID.3 मुश्किल से सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की दूरी करती है। वहीं Tesla ही एकलौती इंटरनेशनल कंपनी है, जिसकी इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 सिंगल बैटरी पर 507 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ऐसे में देखा जाए तो Pravaig Dynamics का एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करना, जो Tesla और Volkswagen ID.3 जैसी लग्जरी कारों को टक्कर देती है, बहुत बड़ी कामयाबी है। भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो Hyundia Kona Ev सबसे ज्यादा रेंज वाली गाड़ी है, जो सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर की दूरी तय करती है, वहीं MG ZS EV सिंगल चार्ज पर 340 किलोमीटर की रेंज देती है, हालांकि इस पर और काम किया जा रहा है और इसका अपग्रेड वर्जन 500 की रेंज के साथ आने वाला है।
रफ्तार से बात करती है मेड इन इंडिया MK1
बैटरी परफोर्मंस के अलावा बात करें Extinction MK1 के डिजाइन की तो, इस मेड इन इंडिया कार का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है और यूथ के टेस्ट को काफी मैच करता है। खास बात ये है कि ये कार भारत की सड़कों के अनुसार बेस्ट हैं। Extinction MK1 की टॉप स्पीड 196 किलोमीटर है, जो की बेहतरीन है। वैसे इस कार को बनाने वाली कंपनी का एक दावा ये भी है कि ये कार महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इलेक्ट्रिक कार के लिए इसकी बैटरी सबसे ज्यादा अहम होती है। एक सिंगल चार्ज में 504 किलोमीटर चलने वाली इस कार की बैटरी महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यानी की ये कार बैटरी परफोर्मंस के मामले भी Tesla जैसी लग्जरी कारों को टक्कर देती है।
5 स्टार सेफ्टी फीचर
कार कैसी भी हो, सेफ्टी बहुत जरुरी होती है। वैसे तो हर कार सेफ्टी का दावा करती है, लेकिन फुल सेफ्टी के मामले खरी उतरे जरुरी नहीं। Extinction Mk1 में सेफ्टी के फीचर पर कंपनी का दावा है कि इस कार में 5 स्टार सेफ्टी फीचर है। खास बात ये है कि कंपनी इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नॉलजी को पेश करने वाली है, हालांकि सरकार ने अभी तक इस इस तरह की टेक्नॉलजी को भारत में मंजूरी नहीं दी है।
Pravaig Dynamics ने इलेक्ट्रिक कार MK1 की हर साल 2500 यूनिट बनाने का लक्ष्य रखा है। ये लक्ष्य काफी बढ़ा है, लेकिन कंपनी का दावा है कि वो अगले साल तक इतना प्रोडक्शन करने में कामयाब रहेगी। बता दें MK1 को शुरुआत में दिल्ली और बेंगलुरु में बेचा जाएगा, इसके बाद इसकी ब्रिकी मुंबई और चेन्नई में शुरु हो सकती हैं।
Pravaig Dynamics के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए चेक करें :- Website, Facebook, Instagram.
अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।