बड़ोदरा में स्थित AV Organics भारत के पहले बोतल बंद काले रंग के क्षारीय पानी (alkaline water) के बिक्रीकर्ता है। वे बोतल बंद काले क्षारीय पानी की बिक्री के साथ-साथ उसका निर्माण का काम भी खुद करते हैं।
2016 में रिजेंट विश्वविद्यालय, लंदन के स्नातक Aakash Vaghela ने एक लेख प्रस्तुत किया जिसमें क्षारीय पानी से जुड़े स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया गया था। एक रियल एस्टेट कंपनी जिसका नाम एमराल्ड ग्रुप था, Aakash उस समय उसका प्रबंधन भी कर रहे थे। उन्होंने अपने काम के दौरान जिस तरह के शोध किए, उस समय उन्हें इस बात का अच्छी तरह से एहसास हो गया कि भारत में बोतलबंद क्षारीय पानी के काम को और अधिक विकसित किया जा सकता है क्योंकि बाजार में कोई अच्छा खिलाड़ी अभी तक नहीं है। इसके बाद इस पर काम करना और भी ज्यादा रोमांचक हो गया।
खेल और फिटनेस के क्षेत्र में आकाश की काफी रूचि थी जिसके कारण उन्होंने बोतलबंद काले क्षारीय पानी पर काफी प्रयोग किए और कुछ समय बाद ही उसे सबके सामने भी ले आये। काले क्षारीय पानी की यह विशेषता है कि इसमें कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी जुड़े होते हैं। इसके अलावा इसमें यह गुण भी देखे जाते हैं कि यह शरीर में फ्री-रेडिकल्स के विकास को भी काफी हद तक रोकता है। Aakash Vaghela मिनरल एक्सट्रैक्शन की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए काफी बेताब थे, जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने टेक्सास के लिए उड़ान भरी। वे अपनी पायलट परियोजना शुरू करना चाहते थे जिसके लिए आकाश वाघेला ने भारत आना ही सही समझा।
Evocus H20 क्षारीय पानी के एक अच्छे ब्रांड में शामिल है जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी देता है। AV Organics की नीव 2018 में पड़ी। Aakash Vaghela बताते हैं कि इस काम में उनकी पत्नी विश्वांगी वाघेला ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया और जल्द ही उनकी टीम में सह संस्थापक का काम संभाला। फिर जल्द ही टीम ने मिलकर निर्माण का काम शुरू किया। गुजरात के वडोदरा में इसका मुख्यालय भी स्थापित किया गया है। इसके बाद Aakash Vaghela ने जून 2019 में अपना पहला उत्पाद लांच किया। यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक बोतलबंद काला क्षारीय पानी था जिसका नाम Evocus H20 है। आकाश वाघेला ने एक ऐसी कंपनी बनाई जो भारत में पहले बोतलबंद काले क्षारीय पानी बनाने के साथ-साथ बिक्री का काम भी करती है।
Aakash Vaghela द्वारा बनाई गई यह कंपनी 50,000 वर्ग फुट में फैली हुई है। इसके बारे में आकाश वाघेला बताते हैं कि यह फार्मास्युटिकल ग्रेड इंफ्रास्ट्रक्चर से बनायी गयी है, जिसमें एक HVAC एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी मौजूद है। इसके अलावा इसे क्लास 1,00,000 एयर क्वालिटी के साथ अच्छी तरह से सुरक्षित किया गया है। एवी ऑर्गेनिक्स के संस्थापक आकाश वाघेला बताते हैं कि बोतलबंद क्षारीय पानी के लिए जिस बोतल का उपयोग किया जाता है, वह पूरी तरह से खनिज और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरी होती है। इससे यह फायदा होता है कि यह हमारे शरीर को डीऑक्सीफाई करने में काफी मदद करती है।
संस्थापकों का कहना है कि यह पानी 100% प्राकृतिक और उच्चतम गुणवत्ता मानकों से मेल खाता हैं। आकाश वाघेला और उनकी इस टीम ने काफी मेहनत की है और वे अपनी चुनौतीभरी बातें साझा करते हुए कहते हैं की इनकी कंपनी की बोतलों का आकार भी काफी अलग है, जिसके कारण इसकी काफी जरूरत थी की मशीनों को संशोधित किया जा सके।
साल 2019 में इनकी कंपनी ने 1.08 करोड़ रुपए का कारोबार भी किया है। आकाश वाघेला ने मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में अपने कंपनी को काफी आगे बढ़ाया। सिर्फ अपने ही देश में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड और यूएई में भी अपनी कंपनी का विस्तार किया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं तक आपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए वे अब इंडोनेशिया, दक्षिण अमेरिका, मालदीव और थाईलैंड में भी इसे लॉन्च करने के लिए आगे तैयारी कर रहे है।
Aakash Vaghela के बारे में और जानने के लिए चेक करे – LinkedIn, Website.
अगर आप किसी भी प्रेरणात्मक कहानी के बारे में जानते है, और आप चाहते है की हम उसके बारे में mad4india.com पर लिखे। ऐसे जानकारी शेयर करने के लिए आप हमें Facebook या LinkedIn पे संपर्क कर सकते है। वो प्रेरणात्मक कहानी किसी भी व्यक्ति, कंपनी, नए आईडिया या सोशल पहल के बारे में हो सकती है।